प्रधानमंत्री श्री चौहान के साथ लोणारी कुनबी समाज के प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण…
प्रधानमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित अपने उद्यान में आंवला, चंपा और नीम के पौधे रोपे हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय लुनाली खुम्बी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री चौहान सहित इस सामाजिक संस्था के 21 वर्ष पूरे होने पर ये पौधे रोपे। मिस्टर विष्णु लेन एसोसिएशन, डॉ. जी.आर. अदलक, डॉ. राजेश लिखितकर, सर्वश्री सुरेंद्र दुते, कृष्णा लिखितकर, कमल चढूकर, जयंत महाले, नीलेश देशमुख और जेआर कामतकर ने भी पौधे रोपे।
प्रधानमंत्री श्री चौहान के साथ समाजसेवी श्री मोनो अन्या, दूरदर्शन की मानसी शिवरी और नसरलागंज की सुश्री मिनी तिवारी ने अपने जन्मदिन पर ये पौधे रोपे। उनके साथ सर्वश्री शैलेंद्र शुक्ल, दोष शर्मा, सचिन बोधाना और रानो अग्रवाल भी थे। अनिल शिवहरे, नीरू शिवहरे, दिलीप सिंह और ईश्वर मेहर ने भी पौधे रोपे। फार्म में नसरूलागंज के सर्वश्री गोपाल तिवारी, आमिरउल्ला खान, फैजुल्लाह खान, वीरेंद्र दुबे व नितिन ठाकुर मौजूद रहे.