राज्यराष्ट्रीय
Trending

बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी गिरा 100 फीट का पुल, देखिये पूरी विडियो

भागलपुर। इस समय की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से आई है. जहां गंगा नदी पर फोर लेन का पुल बन रहा है, वह नदी में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर चार लेन का पुल बनाया जा रहा था. रविवार दोपहर अचानक यह पुल ढह गया।

निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा फोर लेन पुल के फिर से धरातल पर उतरने की बात कही जा रही है. निर्माणाधीन पुल का सुपरस्ट्रक्चर नदी में गिर गया। 30 से अधिक स्लैब ढह गए, यानी कई पियरों का 100 फुट का हिस्सा। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है.

भागलपुर को खगड़िया से जोड़ने वाली इस परियोजना को अंग क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर माना गया। लेकिन अब अचानक पुल के धराशायी होने से परियोजना के निर्माण में जुटी एजेंसी सहित स्थानीय लोगों की उम्मीद को तगड़ा झटका लगा है.

भागलपुर पुल गिरा इस पुल का निर्माण इस पुल का निर्माण 1717 करोड़ की लागत से हुआ है। पुल के पियर नंबर 10, 11, 12 के ऊपर का पूरा ढांचा अगवानी की तरफ से ढह गया, जो करीब 200 मीटर का हिस्सा होगा। पुल का ढांचा गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगल कंपनी ने किया है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button