अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में अब तक के सबसे ज़्यादा, यानी 34 गाड़ी बनाने वाली कंपनियाँ हिस्सा लेने वाली हैं। ये 1986 में पहला ऑटो एक्सपो हुआ था, तब से अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) 17वाँ ऑटो एक्सपो, “द मोटर शो”, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तहत 17 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित करेगा। ये आयोजन भारत मंडपम में होगा, और ACMA और CII इसमें साथ देंगे। SIAM के डायरेक्टर जनरल, राजेश मेनन ने बताया कि 34 गाड़ी बनाने वाली कंपनियाँ इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी और अलग-अलग पावरट्रेन वाली तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने बताया कि ये अब तक के ऑटो एक्सपो में सबसे ज़्यादा कंपनियों का हिस्सा है।
इस इवेंट में शामिल होने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किया मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा, BMW, मर्सिडीज, पोर्श इंडिया, और BYD जैसी लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनियाँ भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगी। टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटो कॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल, और इंडिया यामाहा शामिल होंगी। इसी तरह, वोल्वो ऐचर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगी। मेनन ने बताया कि अदर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, एका मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विन्फास्ट जैसी कुछ प्यूर ईवी बनाने वाली कंपनियाँ भी इस बार ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेंगी।
SIAM एक्सपो में कार्बन उत्सर्जन कम करने, सर्कुलैरिटी, इलेक्ट्रिफिकेशन और सड़क सुरक्षा पर अलग-अलग थीमैटिक पवेलियन भी बनाएगा। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल 17 जनवरी से 22 जनवरी तक भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका, और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा, में एक साथ आयोजित किया जाएगा। पिछला ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया था। पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 1 फरवरी से 3 फरवरी तक आयोजित किया गया था।