मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ में केलो मैया की महाआरती कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने गौ माता को भोजन कराकर गोधन समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रंग बिरंगे दीपों वाला गोबर का दीपक भेंट किया.
जलते हुए दीपक के साथ महाआरती केलो मैया की भव्यता ने मुझे बनारस के गंगा घाट की याद दिला दी। ऐसा लग रहा था मानो गंगा स्वयं रायगढ़ की धरती पर अवतरित होकर लोगों पर भक्ति बरसा रही हों। इस मौके पर पूरा घाट केलो मैया के जयकारों से गुंजायमान हो गया और माहौल भक्तिमय हो गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के केलो महाआरती कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थिति केलो उधर समिति व समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री चक्रधर सिंह, गौसेव आयोग की अध्यक्ष राजश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास सहित जनसभा के अनेक सदस्य उपस्थित थे.