अन्य रोचक जानकारी
Trending

कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल काले होंठ छुटकारा…

खूबसूरत दिखने के लिए हर कोई क्या कुछ नहीं करता। कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं, कुछ सैलून जाना पसंद करते हैं या कह सकते हैं कि वे तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर लोग होंठों का भी खास ख्याल रखते हैं। होंठ काले होने पर टाइट हो जाते हैं। आज हम आपको काले होठों को गुलाबी दिखाने के टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि लोग निखरे रहें। जिसका सेवन कर आप अपने काले होठों को गुलाबी बना सकती हैं।

चीनी का स्क्रब –
शहद में चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से अपने होठों पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद पानी से धो लें। यह चीनी का स्क्रब आपके होठों से मृत कोशिकाओं को हटा देता है, जिससे आपके होंठ गुलाबी नज़र आते हैं। इस पीलिंग को हफ्ते में दो बार करें।


नींबू के रस का प्रयोग करें
होठों की रंगत निखारने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करना सही रहता है। होठों पर नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और कालेपन को दूर करता है। नींबू के रस को शहद में मिलाकर होठों पर 20 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें, आपके होंठ गुलाबी नजर आने लगेंगे।

खीरे का रस होठों पर लगाएं-
होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए खीरे के रस को बेसन में शहद मिलाकर प्रयोग करें। इस पेस्ट को अपने होठों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर मसाज करते हुए उन्हें साफ कर लें।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button