हरदा में संजीव के क्लीनिक व सड़क का भूमिपूजन समारोह कृषि मंत्री श्री पटेल हुए शामिल…..
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में मुख्यमंत्री संजीव क्लिनिक के भवन एवं विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि शहर के मध्य हरदा में जिला चिकित्सालय एवं शहर के सभी दिशाओं में संजीवनी क्लीनिक के निर्माण से आमजन को उपचार में सुविधा होगी. हरदा के वार्ड क्रमांक 29 में 25 लाख की लागत से संजीवनी क्लीनिक तथा 2 करोड़ 35 लाख 68 हजार की लागत से लगभग 4 किलोमीटर सीमेंट-कांक्रीट सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने जिला अस्पताल हरदा में इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मरीजों को बेवजह दूसरे शहरों में रेफर न किया जाए। जिला अस्पताल में ही अच्छा इलाज दिया जाए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री संजीव क्लीनिक की स्थापना से शहर के चारों कोनों में सामान्य इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. आम आदमी को बेवजह जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए जनहितकारी निर्णय लेकर अवैध बंदोबस्तों को वैध करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है. सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ के लिए एक करोड़ से अधिक महिलाओं का चयन किया है, जिनमें 90 हजार से अधिक हरदा बहनें शामिल हैं। सिखो कमाओ योजना शुरू कर सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने का अहम काम किया है। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान ही युवाओं को 10 हजार रुपए तक वजीफा मिलेगा।
मौली नेमा को शुभकामनाएं
मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के 12वीं कक्षा कला के छात्र मौली नेमा को प्रदेश में टॉप करने पर बधाई दी। उन्होंने होनहार बेटी के परिवार और शिक्षकों को बधाई भी दी।