छत्तीसगढ़राज्य
Trending

स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक और सफलता….

स्वामी आत्मानंद स्कूल को एक और सफलता हासिल हुई। पुणे में आयोजित सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप का खिताब हासिल कर उन्होंने जिले समेत पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है. फ्रेंच फाउंडेशन फॉर कंपनी लॉ द्वारा आयोजित सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान। ये बच्चे अब 4 जुलाई को गुड़गांव में होने वाले जी-20 समिट में परफॉर्म करेंगे। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने बच्चों सहित पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 75 शीर्ष स्कूलों और एटीएल के बाहर के 25 स्कूलों सहित कुल 100 स्कूलों का चयन किया गया था। चयन के बाद, 3डी उत्पाद और उद्यमी प्रतियोगिता पिछले 8 महीनों तक विभिन्न चरणों में आयोजित की गई और 5 क्षेत्रों के विजेता और उपविजेता को 22 जून को पुणे में आयोजित फाइनल में आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम पुणे के टिप एंड टाउन होटल में फ्रांसीसी कंपनी ला फोंडासिया डी सोस सिस्टमे द्वारा घोषित किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल बिलासपुर को विजेता घोषित किया गया। सिक्किम दूसरे स्थान पर था. बिलासपुर के आत्मानंद स्कूल के विजेता घोषित होने के बाद शहर के विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button