छत्तीसगढ़राज्य
Trending

राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में बचेली प्रथम, कोडगांव-कुरुद द्वितीय तथा कुदरी-बलोदा तृतीय स्थान पर….

प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव, कौशल्या महोत्सव, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, रामायण मंडली प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम राज्य में आयोजित किए जाते हैं। इन सभी बड़ी घटनाओं से प्रदेश को विश्वस्तरीय पहचान मिली है। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा मानस परिवार बचेली जिला दंतेवाड़ा की मंडली ने प्रथम, श्री राम सिया मानस पथिक कोडगांव-कुरुद जिला धमतरी द्वितीय तथा देवकुमार मानस मंडली कुदरी-बलौदा जिला जांजगीर -चंपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मंत्री श्री अमरजीत भगत ने विजेता रामायण मंडलियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को 5 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को 3 लाख रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को 2 लाख रुपये का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। समापन दिवस पर कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर जिले के प्रतिभागियों ने रामायण प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी.

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में भगवान श्रीराम का वास है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संस्कृति विभाग द्वारा कला, परंपरा और सभ्यता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के कलाकारों को लगातार मंच प्रदान किया जा रहा है। विभाग का बजट भी दोगुना हो गया है। इससे कलाकारों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे विश्व में रामायण का मंचन होता है और मानस गान के माध्यम से पूजा होती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली का महत्वपूर्ण स्थान है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार रामायण मानस मंडली के माध्यम से प्रदेश में भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने काम, अपनी संस्कृति, अपनी बोली और अपने राज्य पर गर्व करना गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम की जन्मभूमि है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर भगवान श्री राम द्वारा छत्तीसगढ़ में वनवास के दौरान की गई यात्रा से जुड़े स्थलों को संरक्षित करने के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना शुरू की गई है. योजना के तहत सीतामढ़ी हर-चौका से दंडकारण्य तक कई स्थानों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है।

बैठक में विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, संस्कृति विभाग के निदेशक विवेक आचार्य सहित विभिन्न जिलों के मानस मंडली के जनप्रतिनिधि एवं कलाकार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button