छत्तीसगढ़

सिलतरा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत, 2 की हालत गंभीर

रायपुर, 21 फ़रवरी 2024|

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के स्थित एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई है वहीं दो घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना फार्च्यून मैटेलिक नाम की एक कंपनी की बताई जा रही है। कंपनी में ब्लास्ट कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले में धरसींवा पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।

इस भीषण हादसे में 1 की मौत हो गई है. मरने वाले के शरीर के चिथड़े उड़ गए हैं. वहीं 2 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. सवाल ये उठता है कि, आखिर प्रशासन इतने हादसों के बाद भी क्या कर रहा हैबता दें कि कपसदा स्थित फार्च्यून टीएमटी में फर्नेश ब्लास्ट हुआ है. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए इसकी जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन छुपा रहा है. हादसे को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी भी नहीं दी जा रही है.

इस फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर काम करवाया जा रहा है. इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. अब एक और हादसे से इलाका कांप उठा है. प्रबंधन की मनमानी इतनी कि हादसे के बाद न वह पत्रकारों को अंदर जाने दे रहा न ही श्रमिकों के परिजनों को.

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि 1 की मौत और 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button