मध्य प्रदेशराज्य
Trending

करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लिए दतिया में भूमि-पूजन कर….

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर दतिया की जनता को करोड़ों रुपये का चंदा भेंट किया. उन्होंने कहा कि दतिया में सर्वत्र विकास की बयार बह रही है। हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने सुबह दतिया स्थित अपने आवास पर जनता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किया.

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश की नर्सों को दिये जाने वाले अनुदान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 10 जून बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए नर्सों के खातों में एक हजार रुपये की राशि भेजी गई। धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाएगी। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति लाएगी। यह नर्सों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों के खाते में राशि नहीं आई है, वे अपने बैंक खातों में केवाईसी और डीबीटी जरूर करा लें।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंटेंसिव केयर यूनिट का भूमि-पूजन किया. इसे दतिया मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इंटेंसिव केयर यूनिट बनने से दतिया के लोगों को स्ट्रोक, सांप के काटने और जहर देने जैसी गंभीर स्थिति का त्वरित इलाज मिल सकेगा. उन्हें दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। दतिया में ही जल्द बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

7 करोड़ का भूमि पूजन

मंत्री डॉ. मिश्रा ने हिनौतिया में 2 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क चिरोल-हिनौतिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है। जरूरत के हिसाब से लगातार सड़कें बनती हैं। डॉ. मिश्रा ने सड़क निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का जिम्मा सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों से निर्माणाधीन सड़क पर नजर रखने का भी आग्रह किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button