मध्य प्रदेशराज्य
Trending

आयुष विभाग में संवर्ग और वेतन विसंगतियाँ जल्द होंगी दूर….

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभाग में पदनाम और संवर्ग वेतन से संबंधित विसंगति को जल्द दूर करें। इसके लिये शासन स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही जल्द पूरी की जाये। राज्य मंत्री श्री कावरे आज मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आयुष आयुक्त श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर और देवारण्य योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय मिश्रा भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि विभाग के सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर का नाम परिवर्तित कर कम्युनिटी आयुष मेडिकल ऑफिसर किया जायेगा। इसके साथ ही आयुष शिक्षक संवर्ग का वेतनमान चिकित्सा शिक्षा विभाग के शिक्षक वर्ग के समान किये जाने के प्रयास भी शासन स्तर पर तेजी से किये जा रहे हैं।

बैठक में प्रदेश में 42 आयुष औषधालयों के नवीन भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे गये हैं। इसके साथ ही 500 नवीन औषधालय खोले जाने का ड्राफ्ट मंत्रि-परिषद में शीघ्र रखा जायेगा। प्रदेश के 9 आयुष महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिये भेजा गया है। बैठक में बताया गया कि बालाघाट में आयुर्वेद महाविद्यालय शुरू किये जाने के प्रस्ताव पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। शासन से इस पर जल्द मंजूरी ली जायेगी। प्रदेश में 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों और टीकमगढ़ के आयुर्वेद औषधालय में भी पदों पर स्वीकृति शीघ्र ली जायेगी।

बैठक में विभाग के संभागीय और जिला मुख्यालयों पर पदस्थ अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में देवारण्य योजना की प्रगति और इससे जुड़े कृषकों और पदाधिकारियों का शीघ्र सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button