राज्य

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने सर्विस गन से की आत्महत्या…

जगदलपुर सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। यह भयानक घटना ओडिशा के बरगढ़ जिले के पदमपुर उप जिले के जगदलपुर थाना क्षेत्र में हुई।

राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में सेवारत मृतक जवान की पहचान प्रसेनजीत पाल के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

पाल सोमवार की रात 10 बजे से सुरक्षा टावर पर ड्यूटी पर था। पाल के साथी उसे पदमपुर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल एक मई को सीआरपीएफ का एक और जवान यहां कैंप में अपने सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटका मिला था.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button