छत्तीसगढ़राज्य
Trending

छत्तीसगढ़ फुटबॉल महिला टीम ने जीता गोल्ड, र झारखंड की टीम को 2-0 से हराया….

छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम ने ओडिशा के भुवनेश्वर में पहली खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। फाइनल मैच आज छत्तीसगढ़ और झारखंड की महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने टाईब्रेकर में झारखंड को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है.
भुवनेश्वर में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच हुए फाइनल मैच में दोनों टीमों ने मैदान में अपनी पूरी ताकत दिखाई, लेकिन दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का नतीजा टाईब्रेकर से निकला. टाईब्रेकर में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल करने का मौका दिया गया।


मैच में बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर की अभ्यास खिलाड़ी किरण पिस्दा ने टाईब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से टाईब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम ने 11 जून को खेले गए महिला फुटबॉल सेमीफाइनल में त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए, जबकि पिंकी ने बस्तर के कश्यप ने एक गोल किया। खेल सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, खेल निदेशक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है
खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज पूर्व में हुई इस प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी, बिलासपुर के कुबेर सिंह ने 30 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह आवासीय एथलेटिक्स अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तरणिका टेटा ने 100 मीटर महिला वर्ग में रजत पदक जीता। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट भाग ले रहे हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button