छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री जतन योजना शाला सुधार….

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश के शासकीय स्कूलों, छात्रावासों और आश्रम शाला भवनों की मरम्मत, रंग-रोगन और आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अब तक 1,918 स्कूलों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, जबकि 13,495 भवनों की मरम्मत और पेंटिंग का काम तेजी से चल रहा है। विद्यालयों, छात्रावासों एवं आश्रम शालाओं के नवीनीकरण का यह कार्य “मुख्यमंत्री विद्यालय जतन योजना” के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके लिए अब तक 2,033 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है.


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्कूलों, छात्रावासों, आश्रम स्कूलों जैसे शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक मरम्मत और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए “मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना” चलाती है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल भवनों और छात्रावासों की मरम्मत और नवीनीकरण करना है। . इसके साथ ही यदि कोई भवन जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी हो तो उसे ध्वस्त करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाये।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत राज्य में स्कूल भवनों, छात्रावासों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 27,514 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 2033 करोड़ रूपये की लागत से 26 हजार 388 स्कूलों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टरों ने अब तक 26,388 निर्माण कार्यों के लिए प्रशासनिक अनुमतियां जारी की हैं, जिनमें से 1,918 कार्य पूरे हो चुके हैं और 13,495 कार्य प्रगति पर हैं. जिन स्कूलों, आश्रम स्कूलों, छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है, वे अब नये स्वरूप में नजर आ रहे हैं, यहां बच्चों को बेहतर वातावरण में पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button