छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत शांति सरोवर में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में शामिल

रायपुर के शांति सरोवर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल सहित कई मंत्री, संसदीय सचिव एवं विधायक शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय कमला दीदी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूर्व शांति सरोवर क्षेत्रीय निदेशक के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये.

इस मौके पर सभापति डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आज लोगों को आत्मिक शांति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे कई मित्र माउंट आबू जाने की इच्छा रखते हैं। मन में शांति होगी तो हम लोगों की अच्छी सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अशांत मन से भगवान को याद नहीं किया जा सकता। हम सभी उनके बच्चे हैं और हम उनके जैसा बनना चाहते हैं।

क्षेत्रीय निदेशक ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी ने माउंट आबू में आयोजित तीन दिवसीय राजयोग शिविर में भाग लेने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों को आमंत्रित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक परंपराओं से भरा हुआ है. लोगों को आज नैतिकता और अध्यात्म के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

प्रयागराज से आईं धार्मिक सेवा प्रमंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि देश भावनाओं से भरा हुआ है. यह भूमि अयोध्यापति श्रीराम की ननिहाल थी। माउण्ट आबू की धरनी श्रेष्ठ पुण्य भूमि है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सिंह सोरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. कृष्णमूर्ति बंधी, श्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक श्री ननकी राम कंवर, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अरुण वोरा, श्री शिवरतन शर्मा, श्री धरमजीत सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री दलेश्वर साहू, डॉ. प्रीतम राम, श्री रजनीश सिंह, डॉ. भी मौजूद थे। लक्ष्मी ध्रुव, सुश्री सावित्री मनोज मंडावी, सुश्री अनीता योगेंद्र शर्मा, सुश्री संगीता सिन्हा, सुश्री उत्तरी जांगड़े। स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत अतिथियों को स्कार्फ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रायपुर के बाल कलाकारों ने राष्ट्रीय गीत अरपा परी की धार गीत नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। अंत में भिलाई सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन धमतरी सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button