मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग के ग्राम गंजमंडी के टाउन हॉल में आयोजित बैठक के कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यक सुविधाएं एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की, जिसमें रायपुर निवासी श्री विष्णुराम यादव नाका दुर्ग और बोरीगार्का पौवारा गांव। श्री राम जी साहू को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल दी गई। श्री रतिदास सिरमौर को दिव्यांग से विवाह करने हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये दिये गये, इस दौरान प्राप्तकर्ता श्री विष्णु राम यादव ने कहा कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करते हैं, जिससे उन्हें 12 से 15 हजार की मासिक आय होगी. . यिप्पी। ट्राइसाइकिल खरीदने से उन्हें अपनी दिनचर्या पूरी करने में अधिक सुविधा होगी।
Check Also
Close - जल जीवन मिशन से बागतराई गांव के हर घर को मिल रहा शुद्ध पेयजलSeptember 7, 2024