मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी कर्मचारी द्वारा गड़बड़ी करने पर उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. योजना में आवेदन भरकर पंजीयन, ई-केवाईसी एवं सूची तैयार करने का कार्य ईमानदारी से किया जाये। 30 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मई को अनंतिम सूची जारी की जायेगी. मुख्यमंत्री श्री चौहान समत्व भवन आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का निरीक्षण कर रहे थे. प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में पूर्व में कियोस्क कर्मचारियों की ई-केवाईसी कार्य की मांग को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थीं. जिला प्रशासन द्वारा सख्त प्रक्रिया के बाद अब इस तरह की शिकायतें आना बंद हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स, जनता के प्रतिनिधियों और सभी कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी कलेक्टर अपने कार्यक्षेत्र में बैंकों से समन्वय स्थापित करने के लिये डीएलसीसी की बैठक अवश्य करें. प्रचारक वाहनों और अन्य मीडिया के माध्यम से प्रणाली का बेहतर प्रचार जारी रहना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी स्वीकार किया।

झूठी आपत्ति दर्ज न कराएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंजीयन के बाद लोग ईमानदारी से जांच करें ताकि झूठी आपत्ति दर्ज न हो. झूठी शिकायतों से बचने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अच्छा कदम उठाया है। ऐसे में शिकायतकर्ता को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होगा।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button