राष्ट्रीय
Trending

राजस्थान में हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही….Cyclone Biparjoy कहर

चक्रवात बिपारजॉय का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है। बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है. हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान इसका सबसे ज्यादा असर जालौर, सिरोही और बाड़मेर में देखा गया.

Cyclone Biparjoy: मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गईं।

पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर के 5 गांवों (बाखासर, सेडवा चौहटन, रामसर, धोरीमना) के पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button