ट्रेंड्सराष्ट्रीय

IPL पॉवरप्ले में इतने विकेट लेकर दीपक चाहर ने संदीप शर्मा को पछाड़ा, 5 छक्के लगाकर शिवम दूबे ने तोड़ा डुप्लेसिस का रिकॉर्ड

CSK vs GT IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके ने 63 से जीत दर्ज की और इस सीजन में यह इस टीम की लगातार दूसरी जीत रही। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन सीएसके के सामने इस की एक नही चली और रनों ने लिहाज से गुजरात को आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी हार मिली।

सीएसके ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे और इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई। इस मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ा तो शिवम दूबे ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाकर फॉफ डुप्लेसिस के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

दीपक चाहर ने तोड़ा संदीप शर्मा का रिकॉर्ड
दीपक चाहर ने इस मैच में गुजरात को दोनों ओपनर बल्लेबाज शुभमग गिल और रिद्धिमान साहा को आउट किया और 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दो विकेट की मदद से दीपक चाहर अब आईपीएल पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर 55 विकेट थे जबकि दीपक के नाम पर अब 56 विकेट हो गए। आईपीएल पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 61 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज हैं।

आईपीएल पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

61 – भुवनेश्वर कुमार
56 – दीपक चाहर
55 – संदीप शर्मा

5 छक्के लगाकर शिवम दूबे डुप्लेसिस से निकले आगे
सीएसके के लिए शिवम दूबे मध्यक्रम में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और गुजरात के खिलाफ भी उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली। शिवम को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। आईपीएल में साल 2023 से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब शिवम दूबे पहले नंबर पर इन 5 छक्कों की मदद से आ गए और उन्होंने डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया। 2023 से अब तक शिवम ने आईपीएल में कुल 41 छक्के लगाए हैं जबकि डुप्लेसिस के नाम पर कुल 36 छक्के हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के (2023 से)

41 – शिवम दुबे
36 – फाफ डुप्लेसिस
34 – शुभमन गिल
33 – हेनरिक क्लासेन
31- ग्लेन मैक्सवेल
31- ऋतुराज गायकवाड़

Related Articles

Back to top button