मध्य प्रदेशराज्य

गेहूं की धीमी खरीद के कारण किसानों को बैंक ऋण चुकाने में परेशानी…

इंदौर में गेहूं खरीद : इंदौर जिले में 97 गेहूं उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर किसान अपनी सुविधानुसार स्टैंड बुक कर अपनी फसल की तुलाई करा सकता है। किसान नेताओं ने सांवेर विधानसभा के शिप्रा शॉपिंग सेंटर पहुंचकर खरीदी में किसानों को आ रही दिक्कतों की जानकारी ली. किसान अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा धीमी खरीद के कारण किसानों को अपना बैंक ऋण नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही यहां के कई किसानों को शादियों के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन उनके खाते में समय पर पैसा नहीं पहुंचता है.

पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशवंत केलोदी के नेतृत्व में कई किसान नेता शिप्रा साइलो गेहूं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे. किसानों की समस्याओं के संबंध में खाद्यान्न आपूर्ति कर्ताओं से चर्चा कर समस्याओं को जाना गया. इसके बाद किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई।

हंसराज मंडलोई ने कहा कि किसानों के लिए कम स्लॉट आरक्षित हैं इसलिए सरकार को कम गेहूं खरीदना पड़ता है और व्यापारियों को सीधा फायदा हो सकता है। इस समय किसानों को पैसों की सख्त जरूरत है। इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक भी बिना सहमति के किसानों का पैसा कर्ज के लिए जमा करता है। हंसराज मंडलोई ने सरकार से स्लॉट आरक्षण की गति बढ़ाने को कहा। जिससे किसानों की फसल जल्द बिक सके।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button