छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना की फाइनल लिस्ट जारी : 70 लाख से अधिक आवेदन में से 11771 आवेदन हुए निरस्त, देखें जिलेवार लिस्ट
रायपुर, 02मार्च 2024
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना को फाइनल लिस्ट जारी हो गई है । पूरे प्रदेश से 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए जिसमें 11771 आवेदन निरस्त हो गए ।
इस योजना के लिए आवेदन 20 फरवरी से आवेदन मंगाए गए थे और इस आवेदन की तारीख भी निर्धारित की गई थी, जिसकी अब शासन की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महतारी वंदना योजना की जो लिस्ट है वो जारी कर दी गई है और इस सूची में जिंस भी महिलाओं के नाम होंगे। लाभार्थी सूची में उन्हें ₹1000 की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/