Raipur: पुलिस विभाग में तबादला; पांच टीआई और पांच सब इंस्पेक्टर्स का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, 5 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षक का तबादला किया गया है।
रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, 5 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षक का तबादला किया गया है।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन थाना टीआई, राजेश सिंह अभनपुर टीआई को ट्रैफिक, शील आादित्य कुमार सिंह को अभनपुर टीआई, भावेश गौतम को माना टीआई बनाया गया है। इसके साथ ही वेदवती दरियो को माना टीआई से हटाकर पुलिस लाइन अटैच किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर के अलग-अलग थानों में पांच सब इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है।