छत्तीसगढ़
Trending

नवा रायपुर में शासन ने जारी किया प्रशासनिक आदेश, सचिवों के दायित्वों में बदलाव

राज्य शासन मुकेश कुमार बंसल, भा.प्र.से. (2005). सचिव, वित्त विभाग तथा अति प्रभार सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव, वाणिज्यिक कर (आब एवं पंजी को छोड़कर) विभाग, सचिव माननीय मुख्यमंत्री को केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।  रजत कुमार, भा.प्र.से. (2005) सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अति प्रभार सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

1. संस्थापन अधिकारी, भारत सरकार, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (कैरियर मैनेजमेंट डिवीजन), नार्थ
ब्लॉक, नई दिल्ली,
2. अनुसंधान अधिकारी (केरियर मैनेजमेंट), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली,
3. प्रमुख सचिव, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर,
4. सचिव, माननीय राज्यपाल, राजभवन, रायपुर,
5. सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर,
6. महालेखाकार, छत्तीसगढ़, रायपुर,
7 आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली,
8. संभागायुक्त, रायपुर/ बिलासपुर / सरगुजा / बस्तर / दुर्ग, छत्तीसगढ़,
9. आयुक्त, जनसंपर्क,
10. अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन (स्था. / अधी.) / गृह विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर
11. अवर सचिव, महाधिवक्ता कार्यालय, उच्च न्यायालय परिसर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़,
12. मुख्य सचिव के अवर सचिव, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर,
13. संबंधित अधिकारीगण / व्यक्तिगत नस्ती / आर्डर बुक,
14. मुख्य लेखाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर,
15. कोषालय अधिकारी, इंद्रावती कोषालय, नवा रायपुर अटल नगर,
16. संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, रायपुर की ओर अगले राजपत्र में प्रकाशनार्थ,
की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित ।

Related Articles

Back to top button