
ग्वालियर: झांसी रोड पर कार से कुचलने की कोशिश, पीड़ित बोला- जान को खतरा, पुलिस ने साधी चुप्पी
ग्वालियर। झांसी रोड पर अनिल पाल को कार से कुचलने की कोशिश के मामले को पुलिस सिर्फ एक सामान्य एक्सीडेंट मान रही है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, वह हैरान करने वाला है। अब इस घटना के बाद अनिल को अपनी जान का डर सता रहा है।
पुलिस से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
अनिल पाल एसएसपी ऑफिस और फिर आईजी ऑफिस तक शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन पुलिस ने सिर्फ सामान्य एक्सीडेंट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली। अनिल का कहना है कि धारा कमजोर होने के कारण आरोपी मंगल सिंह को थाने से ही जमानत मिल जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पूरी वारदात
20 मार्च को अनिल पाल झांसी रोड बस स्टैंड के पास खड़ा था। तभी उसकी पत्नी रजनी अपने प्रेमी मंगल सिंह के साथ कार से वहां पहुंची। रजनी कार से उतरी और मंगल सिंह ने अनिल को सीधे कार से कुचलने की कोशिश की। अनिल का आरोप है कि उसकी पत्नी के इशारे पर ही उसकी हत्या की साजिश रची गई।
पुलिस का बयान- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, अनिल की पत्नी के भी बयान लिए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, वीडियो में ऐसा लग रहा है कि अनिल कार को रोकने की कोशिश कर रहा है, हालांकि उसे टक्कर जरूर मारी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही धारा बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।