भारत बनाम इंग्लैंड: जुरैल-कुलदीप के बाद चमके अश्विन, रांची में जीत से 152 रन दूर टीम इंडिया
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रांची टेस्ट के तीसरे दिन ज़ोरदार वापसी की. दिन ढलते ढलते सिरीज़ में वापसी की इंग्लैंड की उम्मीदें धूमिल होने लगीं और मैच भारतीय टीम की मुट्ठी में नज़र आने लगा.
इंग्लैंड ने रांची टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है.
भारतीय टीम दूसरी पारी में बिना नुक़सान 40 रन बना चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अब भारतीय टीम लगातार तीसरा टेस्ट जीतने से सिर्फ़ 152 रन दूर है.
नज़र आने लगी जीत
रांची की पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं है लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की ओर से पांच विकेट लेने वाले स्पिनर आर अश्विन मेजबान टीम की जीत के लिए आश्वस्त हैं.
तीसरे दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, “एक क्रिकेटर के तौर पर टेस्ट मैच जीतना बेहतरीन अनुभूति होती है. मैं कल (सोमवार को) इसे महसूस करना चाहूंगा.”
अश्विन वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीसरे दिन मैच का रुख भारत की तरफ़ मोड़ दिया.
आखिरी सेशन के आखिरी आठ ओवरों में रोहित शर्मा और जायसवाल ने बल्ले से धमाल किया लेकिन उसके पहले इंग्लिश टीम का हौसला पस्त करने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक नाम आर अश्विन का रहा.
पहली पारी में 46 रन की लीड हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 145 रन बना सकी. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज़ों को अश्विन ने आउट किया.
उन्होंने नई गेंद थामी और अपने तीसरे ही ओवर में बेन डकेट और ओली पोप को वापस भेज दिया. पहली पारी के शतकवीर जो रूट के पास भी अश्विन का कोई जवाब नहीं था. रूट दूसरी पारी में सिर्फ़ 11 रन बना सके. आखिरी दो विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए.
अश्विन ने कहा, “नई गेंद के साथ बॉलिंग करने में मज़ा आया. थोड़ी ज़्यादा रफ़्तार के साथ गेंदबाज़ी करना अच्छा लगा. मैं अतिरिक्त रन नहीं देना चाहता था क्योंकि हमें मैच की आखिरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना है.”
कुलदीप यादव का कमाल
इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाया और पहली पारी में 131 गेंद तक क्रीज़ पर रुके रहे. कुलदीप यादव ने रन तो 28 ही बनाए लेकिन उन्होंने जुरैल के साथ आठवें विकेट के लिए 76 अहम रन जोड़े.
पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सात विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम इस साझेदारी के दम पर 307 रन तक पहुंच सकी.
पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल करने वाले कुलदीप की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा, “वो ज़ोरदार शख्स हैं. कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. वो अपने रन अप पर काम कर रहे थे. पेस में बदलाव ला रहे थे. बल्लेबाज़ी में उनका डिफेंस कमाल का था. उन्होंने (विकेट पर टिके रहने की) बहुत हिम्मत दिखाई.”