पूर्व कांग्रेस सांसद और विधायक सहित अनेक बीजेपी में शामिल
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यूज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को बसपा नेता व भिण्ड के पूर्व सांसद श्री रामलखन सिंह, कांग्रेस के पाटन से पूर्व विधायक पं. श्री नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक श्री अजय यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र ज्योतिषी, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. शैलेष अवस्थी, पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष श्री बृजभान सिंह यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अधिवक्ता श्री विकास मिश्रा, अधिवक्ता श्री सौरभ व्यास, अधिवक्ता श्री अक्षय गौतम, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंच सहित 28 से जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री संजय पाठक, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विनोद गोटिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं श्रीमती साधना स्थापक सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।