मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश में कई योजनाएं चल रही, बेटियां धरती पर अब वरदान हैं…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत भूमि पर बेटियों का बहुत आदर और सम्मान था, लेकिन एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप समझा जाता था। गर्भ को वध के भोजन में बनाया गया था। राज्य में 1000 पुत्रों के पीछे मात्र 900 पुत्रियों का जन्म हुआ। शुरू से ही मन में बेटियों की खोई हुई इज्जत लौटाने की तड़प थी। एक बार मैं एक सभा में कह रहा था कि “भ्रूण हत्या मत करो, बेटियों को आने दो”, तो बूढ़ी अम्मा ने कहा कि क्या तुम बेटियों के लिए दहेज की व्यवस्था करोगी। साथ ही मैंने संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश में बेटियों को वरदान बनाऊंगा। मैंने उनके कल्याण के लिए दिन-रात काम किया और अब बेटियां मध्यप्रदेश की धरती पर वरदान हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान खण्डवा में लाडली बहना महासम्मेलन में बहनों को संबोधित कर रहे थे। शुरुआत में करीब एक लाख बहनों के लिखे पत्र शिवराज भैया को भेंट किए गए। बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर और निमाड़ी पहरावाणी पहनाकर स्वागत किया। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी से बना उनका चित्र भी भेंट किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है” गाकर अपना संबोधन शुरू किया और समापन गाकर किया। बहनों ने भी अपने भाई शिवराज से हाथ मिलाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश की बड़ी संख्या में बहनों ने पत्र लिखकर और राखी बांधकर मुझ पर विश्वास जताया है, मैं इसे टूटने नहीं दूंगा. कच्चे धागे के इस बंधन को जीवन भर निभाऊंगा। मैं अपनी बहनों के लिए जिऊंगा और अगर मुझे उनके लिए मरना पड़े तो उसमें भी पीछे नहीं हटूंगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई। बेटियों को जन्म के समय बचत प्रमाण पत्र खरीदा जाता है, जिससे उन्हें समय-समय पर पैसा मिलता है और 21 साल पूरे होने पर उन्हें एक लाख रुपये मिलते हैं। गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना चल रही है। आधे से ज्यादा बहनें पंचायत और नगरीय निकायों में निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। शिक्षकों की भर्ती में बहनों को भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। पुलिस भर्ती में बहनों को 30 फीसदी आरक्षण मिलता है। बहन के नाम से संपत्ति ली है तो स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी। पति-पत्नी दोनों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। प्रदेश के हर गरीब को रहने के लिए जमीन दी जा रही है। इसके लिए पट्टे में पत्नी का नाम अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रदेश की सभी बहनों के सगे भाई हैं। साल में एक बार भाई अपनी बहन को सावन के महीने में राखी के दिन उपहार देता है। मैं भी अपनी बहनों को उपहार देना चाहता था, लेकिन मेरी भावना थी कि यह उपहार साल में एक बार नहीं बल्कि हर महीने देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार वे सुबह 4 बजे उठे और अपनी पत्नी से कहा कि बहनों के लिए उनके मन में एक योजना आई है, जिसमें उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महीने एक हजार रुपये की राशि दी जाए. . इसी सोच के साथ लाडली बहना योजना बनी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदल देगी। योजना का लाभ हर उस परिवार को मिलेगा जिसकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, जिसके पास 5 एकड़ या अधिक जमीन नहीं है और जिसके पास चार पहिया वाहन नहीं है। परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और बच्चे। इसके लिए बहन की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। योजना में 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे और 10 जून से बहनों के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनें इस योजना का लाभ उठाएं और अन्य बहनों को भी इसका लाभ दिलाएं। लाड़ली बहना हर गांव व वार्ड में सेना बनाकर योजना के क्रियान्वयन में अपना पूरा सहयोग दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित सभी महिलाओं को प्रदेश के विकास में अपने भाई का साथ देने की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल पर चाय व लड्डू का स्वाद भी चखा. महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने स्थानीय कलाकारों के साथ कदम से कदम मिला कर नृत्य भी किया.

इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बहनें, बेटियां एवं महिलाएं उपस्थित थीं. स्वागत भाषण विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने दिया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button