मध्य प्रदेशराज्य
Trending

जल निगम के संचालक मंडल की बैठक, जलापूर्ति योजनाओं पर निगरानी….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश जल निगम की जलापूर्ति व्यवस्थाओं के संचालन एवं रख-रखाव के पर्यवेक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाये. कार्यक्रम के कार्यान्वयन और निगरानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करना। जल निगम परियोजनाओं के कार्यान्वयन में ग्रामीणों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जन अभियान परिषद को भी शामिल किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निगम की 21वीं बोर्ड बैठक को संबोधित किया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री एस.एन. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में माही नदी पर तलवाड़ा बैराज निर्माण की लागत जल संसाधन विभाग के साथ जिला सिंगरौली में गोंड देवसर समूह की जलापूर्ति योजना पर इनटेक बोरहोल के लिए बांध निर्माण, रतलाम के लिए जलापूर्ति योजना के स्रोत को साझा करने की स्वीकृति दी गई. धार जिले। . मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था में शामिल कर्मचारियों का शोषण न हो.

बैठक में निगम में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारियों के लिए 90 दिन के मातृत्व अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कंपनी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों के इंटर्न को प्रशिक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button