छत्तीसगढ़

मंत्री श्री लखमा ने मुसरैया माता और मावली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज विश्व प्रसिद्ध मावली माता मेले में शामिल हुए। यहां उन्होंने मुसरैया माता और मावली माता के मजारों पर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सुकमा जिले के छिंदगढ़ में हर 12 साल में एक बार मावली माता मेला लगता है। इसकी प्रसिद्धि ऐसी है कि इस मेले में दूसरे देशों से भी लोग आते हैं।

मंत्री श्री कवासी लखमा मावली माता मेले में नृत्य दल में शामिल हुए और ढोल बजाकर पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने छिंदगढ़ में निर्माणाधीन नई देवगुड़ी का भी निरीक्षण किया। मावली माता मेले में दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। मेले में फ्रांस से आए एक दंपत्ति ने कहा कि वे तीरथगढ़ आए थे लेकिन मेले की बात सुनते ही हम उनसे मिलने आ गए। यहां आने के बाद हमें काफी शांति और सुकून मिलता है। इसकी बदौलत हमें स्थानीय संस्कृति को देखने का मौका मिला, जो हमारे लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button