छत्तीसगढ़राज्य
Trending

श्री कवासी लखमा का कहना फ्लैग स्कीमों का फील्ड स्तर पर बेहतर जरुरी….

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन से अधिक से अधिक लोगों को इन कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। श्री लखमा आज जिला मुख्यालय सुकमा में बस्तर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.


सुकमा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा कि सुकमा जिला प्रशासन के बेहतर नियंत्रण के कारण जिले में दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं. इसी तरह स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिला अस्पताल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने भी बैठक को संबोधित करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया.


गौरतलब है कि सुकमा जिला मुख्यालय में पहली बार बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, बस्तर संभाग के अनेक जनप्रतिनिधि एवं आयुक्त एवं जिला कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.


बैठक में बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने कहा कि संभाग के सभी वार्डों में देवगुड़ियों को वन अधिकार की मान्यता के लिए पत्र भेजे जाने पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं में बहुत अच्छा काम हुआ. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करनी चाहिए। साथ ही गौठानों में होने वाली आर्थिक गतिविधियों से लोगों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button