छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद के ऑपरेशन का नया रिकॉर्ड बना है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नेत्र विकारों को दूर करने का कार्य मिशन मोड में चल रहा है. हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में कुल 10 लाख 67 हजार 716 दृष्टि बहाली के ऑपरेशन किए गए। इसमें से 10 लाख 35 हजार 113 मोतियाबिंद के और 32 हजार 603 अन्य नेत्र रोगों के ऑपरेशन हैं। 40 वर्ष से अधिक आयु के 53,659 लोगों और नेत्र दोष वाले 37,302 बच्चों को भी मुफ्त चश्मा मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने प्रदेश भर के स्कूलों में जाकर 10 लाख 77 हजार 577 बच्चों की आंखों की जांच भी की.
राष्ट्रीय नेत्रहीनता एवं लघु दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में गत वित्तीय वर्ष में मोतियाबिंद के 10 लाख 35 हजार 113 ऑपरेशन किये गये. यह राज्य में एक साल में अब तक की सर्वाधिक सर्जरी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक लाख सात हजार 600 मोतियाबिंद के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस बेंचमार्क को पार करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 10 लाख 35 हजार 113 ऑपरेशन किए, जो लक्ष्य से 25 फीसदी अधिक है. इस दौरान मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों के 32 हजार 603 ऑपरेशन किए गए।
कुल आंखों का ऑपरेशन – एक लाख 67 हजार 716
मोतियाबिंद – एक लाख 35 हजार 113
बच्चों की आंखों की जांच- 10 लाख 77 हजार 577