मध्य प्रदेशराज्य

केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान, इन्दौर-बुधनी रेल परियोजना को शीघ्र पूर्ण…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली के रेल भवन में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर प्रदेश से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रेल मंत्री से इंदौर-मनमाड और इंदौर-दाहोद रेल लिंक को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए उचित कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन दोनों संपर्क परियोजनाओं के पूरा होने से इंदौर, पीथमपुर और धार क्षेत्रों के औद्योगीकरण में और मदद मिलेगी. उन्होंने इंदौर-बुधनी रेल परियोजना की दीर्घकालीन मांग को शीघ्र पूरा करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य इस वर्ष सितम्बर तक इंदौर और भोपाल शहरों में मेट्रो चलाने का है। इसके लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस संबंध में विशेषज्ञ जनशक्ति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button