छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ योग आयोग के स्थापना दिवस के छठे दिन 1500 लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास…

छत्तीसगढ़ योग आयोग के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल को राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक एक दिवसीय सामूहिक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें करीब 1500 लोगों ने सामूहिक योग किया। योग कक्षा के बाद लोगों को स्वस्थ जीवन शैली और योग से परिचित कराने के लिए सुबह 7 बजे से जागरूकता कार्यक्रम (वॉकिंग टूर) का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली सुभाष स्टेडियम से शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए सिटी कोतवाली होते हुए वापस सुभाष स्टेडियम में समाप्त हुई.

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने नागरिकों को नि:शुल्क योग केंद्र एवं नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए फन्ढर स्थित भवन को नि:शुल्क बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. मंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रचार के साथ-साथ योग आयोग को लोगों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर लौटाकर रोगमुक्त बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. योग आयोग इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। नगर पालिका के सहयोग से प्रदेश में योग के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। शहरी क्षेत्रों में 40 से अधिक निःशुल्क योग अभ्यास केंद्र खोले गए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर गत वर्ष फुन्धार में योग भवन का शुभारंभ किया गया था। योग के इच्छुक लोगों के लिए योग विशेषज्ञों से सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण यहां 24 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। इससे योग्य योग प्रशिक्षक और प्रशिक्षक तैयार होंगे।


पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा एवं रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि योग आयोग की गतिविधियों से छत्तीसगढ़ में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है. हर सार्वजनिक स्थान पर लोग सुबह-सुबह योग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को योगाभ्यास कराने में सुविधा के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।


इस अवसर पर संस्कृत विद्या मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, पार्षद सतनाम सिंह, प्रमुख प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सविता बहन, रविशंकर विश्वविद्यालय योग आयोग के सचिव एमएल पाण्डेय, योग विभाग के पूर्व अध्यक्ष भगवंत सिंह रायपुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल हुए।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button