छत्तीसगढ़राज्य
Trending

छायाचित्र प्रदर्शनी: छत्तीसगढ़ के विकास और पुरखों के संघर्ष की जीवंत गाथा…..

राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है। 15 से 21 अगस्त तक आयोजित इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार के बीते साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ के विकास की ऊंचाइयों और देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के पुरखों के परिचय और उनके कठिन संघर्ष,त्याग और बलिदान को फोटो के माध्यम से दिखाया गया है। 


उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख केंद्र, छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों और राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी भत्ता योजना, राजीव युवा मितान क्लब सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस प्रदर्शनी में आये सुश्री सीमा यादव, सुश्री तुलेश्वरी, श्री राज दीप और शोधार्थी श्री शुभम दिब्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा और विजिटर्स बुक में अपने अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में आने वालों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित उपयोगी और ज्ञानवर्धक प्रचार-प्रसार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button