छत्तीसगढ़राज्य

पुलिस ने मृग के दो सींगों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार…

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मृग के दो सींगों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर नेचर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मुकदमा चलाया गया। ये ग्राहक रायपुर में बेचने के लिए गढ़चिरौली से सींग ढूंढ रहे थे और पकड़े गए।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में विनोबा भावे नगर, शांतिनगर, रायपुर निवासी आतिफ अहमद अंसारी (37) और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला तहमीम वजीर शेख (37) शामिल है.
शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि दो व्यक्ति विनोबा भावे नगर में एक सिंचाई कॉलोनी के पास बैग में हिरण के सींग रख कर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं. टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उनकी शक्ल के आधार पर हिरासत में लिया। इनके पास मिले बैग से दो सींग बरामद हुए।

तस्करों ने बताया कि 25 लाख रुपये में गढ़चिरौली में खरीदकर 30 लाख रुपये में बेचने के लिए यहां लाए थे. आपको बता दें कि राजधानी सहित धमतरी, गरियाबंधु, बलौदाबाजार और महासमुंद में आरोपी इससे पहले बारहसिंगे के सींग के साथ बाघ और तेंदुए की खाल और नाखून की तस्करी करते पकड़े गए थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button