छत्तीसगढ़राज्य
Trending

10 मई तक रायपुर रेलवे स्टेशन बंद, रेलवे विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर….

रेलवे ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्टेशन को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक रायपुर रेलवे पर ट्रेन सेवाएं 10 मई तक पूरी तरह बंद रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. रायपुर रेलवे ने 0771-2252-500 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर कॉल कर आधिकारिक सूचना प्राप्त की जा सकती है.

रेलवे ने कहा कि 10 मई तक ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज रायपुर की जगह उरकुरा स्टेशन पर किया जाएगा. इससे पहले जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि रेलवे ने 20 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह 65 से ज्यादा स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चल रही हैं। इसके अलावा 25 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रायपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम 4 मई से शुरू होगा, इसलिए 10 मई तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button