
रेडमी इस हफ्ते के आखिर तक एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम होगा रेडमी टर्बो 4 प्रो। लॉन्च से पहले ही इस फोन का डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स सामने आ चुके हैं। ये एक पावरफुल फोन होगा, जिसमें 2.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसकी झलक टीज़र में भी दिख चुकी है। फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। हालांकि इसका डिज़ाइन पहले लॉन्च हो चुके रेडमी टर्बो 4 जैसा ही हो सकता है, जो जनवरी में चीन में आया था। उसके बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर और 1.5K रेजॉल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले थी। लेकिन प्रो मॉडल में कई जबरदस्त अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। चलिए अब आपको इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में बताते हैं…
रेडमी टर्बो 4 प्रो की लॉन्च डेट
रेडमी टर्बो 4 प्रो को 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग शाम 7 बजे (चीन के समयानुसार) और 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक वीबो पोस्ट में दी है। साथ ही एक और पोस्ट में फोन के डिज़ाइन की झलक भी शेयर की गई है, जिसमें फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी टर्बो 4 प्रो के बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कोने में एक पिल शेप मॉड्यूल में दो कैमरे लगे हुए हैं। कैमरा आइलैंड के साथ ही लंबी एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाईं तरफ दिए गए हैं।
रेडमी टर्बो 4 प्रो तीन रंगों में आएगा
रेडमी टर्बो 4 प्रो की फ्लैट डिस्प्ले के चारों ओर बहुत ही पतले बेज़ल्स होंगे और टॉप में सेंटर पंच-होल डिज़ाइन देखने को मिलेगा। रेडमी के जनरल मैनेजर थॉमस वांग ने एक और वीबो पोस्ट में कन्फर्म किया है कि ये फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में लॉन्च होगा। फोन में दमदार स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर मिलने वाला है। ये एक नया 4nm ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जो 24GB LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें बड़ी 7000mAh बैटरी दी जा सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि चीन के बाहर इसे पोको F7 नाम से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।