छत्तीसगढ़
Trending

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ के एक मात्र शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त प्राध्यापक गण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र वाढेर ने ध्वज फहराने के पश्चात् गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लगातार महाविद्यालय में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र शासकीय डेंटल कॉलेज होने के कारण सभी की अपेक्षाएं भी इस महाविद्यालय से अधिक होती है ।अब इस महाविद्यालय में सभी विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हो चुका है जिससे मरीजों की उपचार संबंधी समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब नए उपकरणों की खरीदारी सीजीएमएससी के माध्यम से जल्द ही होगी साथ ही साथ वहां अध्यनरत स्नातकोत्तर छात्राओं को रिसर्च कार्य के लिए प्रोत्साहित किया ,जिससे उपचार हेतु आने वाले मरीज एवं अध्यनरत छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए ई- ऑफिस के साथ बायोमैट्रिक अटेंडेंस (इन एवं आउट ) की व्यवस्था जल्द ही प्रारंभ होने की घोषणा भी प्राचार्य द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button