छत्तीसगढ़राज्य

 रैली निकालकर एवं मानव श्रृंख्ला बनाकर शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प….

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत  स्वीप कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज कलेक्टोरेट परिसर से चक्रपाणि स्कूल तक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने किया। रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों,स्कूली बच्चे,सेक्टर अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। रैली का समापन  गार्डन चौक,बस स्टैंड होते हुए पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में किया गया। जहाँ पर छत्तीसगढ़ नक्शे के प्रतिरूप पर वृहद मानव श्रृंख्ला का निर्माण स्कूली बच्चों द्वारा बनाया गया। इस मौके पर शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, उपनिर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे उपस्थित रहे।
वही दूसरी और सुबह कलेक्टोरेट लॉन एवं गुम्बद हॉल में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

पेंटिंग एवं रंगोली के माध्यम से दिए संदेश,कलेक्टर ने रंगोली में आजमाया हाथ
स्कूली बच्चों द्वारा बड़े ही आकर्षक पेंटिंग एवं रंगोली बनाकर लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता संदेश दिए। बच्चों को रंगोली बनाते देख कलेक्टर चंदन कुमार अपने आप को रोक नही पाएं.उन्होंने बच्चों के संग सहभागी होकर रंगोली बनाने लगे।

सेल्फी जोन का रहा क्रेज
विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रैलियों में शामिल हुए छात्र-छात्राओं,अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन जिला प्रशासन द्वारा बनाएं गये आकर्षक सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े। कलेक्टर चंदन कुमार एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने सेल्फी लेकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उक्त सेल्फी जोन के माध्यम से द्वितीय संक्षिप्त पुनिरिक्षण के तहत 18 वर्ष से अधिक वयस्कों से मतदाता सूची ने नाम जुड़वाने की अपील की जा रही है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता, पंचायत उपसंचालक सुरेश कंवर, एपीओ मनरेगा केके साहू, गुरुकुल स्कूल की प्राचार्या वंदना तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button