मध्य प्रदेशराज्य
Trending

रेवीज प्री एक्सपोजर प्रोफाईलेक्सिस टीकाकरण शिविर सम्पन्न……

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (म.प्र), राज्य पशुपालन विभाग, भोपाल नगर निगम और पाथ संस्था के समन्वय से गुरुवार को रेबीज प्री-एक्सपोज़र प्रोफ़ाईलेक्सिस टीकाकरण शिविर का आयोजन राज्य पशु चिकित्सालय, भोपाल में किया गया। शिविर में नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी, पशुपालन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य पशु-प्रेमियों को रेबीज का पहला टीका लगाया गया।

शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश राज्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. आर.के. मेहिया द्वारा किया गया। आयोजित शिविर में कुल 121 लोगों का टीकाकरण कर रेबीज कार्ड का वितरण किया गया। 7 दिनों के बाद 24 अगस्त को प्रथम डोज़ और 28 दिनों बाद 14 सितम्बर को दूसरे डोज़ का टीका लगाया जायेगा।

कार्यक्रम में नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम की उप संचालक डॉ. नमिता नीलकंठ, भोपाल नगर निगम के वेटेनरी सर्जन डॉ. एस. के श्रीवास्तव, पशुपालन विभाग से डॉ. अजय रामटेके एवं डॉ. जयंत तपासे और भोपाल जिले की इपिडोमोलॉजिस्ट डॉ. कामिनी सहित पाथ संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button