मध्य प्रदेशराज्य

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश में स्मार्ट सिटी एक्सपो प्रमुख स्मार्ट शहरों को 16 में से 7 पुरस्कार मिले!!

नई दिल्ली में आयोजित 8वें स्मार्ट सिटी एक्सपो में कुल 16 श्रेणियों में से मध्य प्रदेश के स्मार्ट शहरों को 7 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। स्मार्ट सिटी इंदौर और जबलपुर को दो-दो और भोपाल, सागर और उज्जैन को एक-एक पुरस्कार मिला। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अवार्ड प्राप्त करने वाले स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है.

आयुक्त नागरिक प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी इंदौर को बेस्ट स्टार्टअप और बेस्ट वाटर मैनेजमेंट कैटेगरी में, जबलपुर को गवर्नेंस एंड इकोनॉमी (311 ऐप्स) और सिटी लीडर (बेस्ट स्मार्ट सिटी सीईओ) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. इसी तरह स्मार्ट सिटी भोपाल को स्मार्ट पार्किंग श्रेणी, सागर को स्वच्छ सिटी श्रेणी और उज्जैन को उज्जैन महाकाल महालोक के लिए विशेष पुरस्कार मिला है।

ज्ञात हो कि 8वां स्मार्ट सिटी इंडिया-2023 एक्सपो 27 से 29 मार्च तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। पुरस्कार के लिए 16 श्रेणियों में जनवरी से फरवरी 2023 तक नामांकन लिया गया। नामांकन श्रेणियों में गवर्नेंस एंड इकोनॉमी अवार्ड, स्मार्ट अर्बन मोबिलिटी, बेस्ट वाटर मैनेजमेंट, बेस्ट सिटी लीडर, बेस्ट हेल्थ केयर इनिशिएटिव, क्लीन सिटी, डिजिटल सिटी, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप, सेफ सिटी, स्मार्ट सिटी ऑफ द ईयर, स्मार्ट एनर्जी प्रोजेक्ट, स्मार्ट शामिल हैं। अपशिष्ट निपटान, विशेष श्रेणी, सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप पहल, स्मार्ट पार्किंग पहल और पीपीपी पहल श्रेणी।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button