राज्यछत्तीसगढ़
Trending

सहायता समूहों में महिलाओं के आर्थिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाता प्रदेश….

कोडका (ग्राम पंचायत गोपालपुर) खैरागढ़-चुइखदान-गंडई जिला कोडका (ग्राम पंचायत गोपालपुर) का गांव ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं के आर्थिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाता है।

  महात्मा गांधी नरेगा योजना के 03 वर्ष पूर्व कोडका गांव से गौठान बनाया गया है। यहां कार्यरत राधा-कृष्ण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अब तक कुल 791.90 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट और 165 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट वर्मी टांका का उत्पादन किया जा चुका है। अभी तक उन्होंने समूह को खाद की बिक्री से 7 लाख 79 हजार रुपये की कमाई की है। महिलाएं यहां केंचुए भी पैदा कर रही हैं। महिलाओं ने पिछले छह माह में 24 क्विंटल केंचुए बेचकर चार लाख 62 हजार रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

गौठान में तैयार सामुदायिक उद्यान में महिलाओं ने पिछले दो माह में एक लाख रुपये की आय अर्जित की है. यहां आलू, प्याज, हल्दी, टमाटर और अन्य सब्जियों का उत्पादन होता है। वर्तमान में गौठान भूमि में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान के तत्वावधान में नर्सरी तैयार की जा रही है, जिसके लिए चार लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. साथ ही यहां 40 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे।

राधा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मीना साहू का कहना है कि घरेलू कार्य के साथ-साथ गौशाला में जैविक खाद उत्पादन, सामुदायिक उद्यान में सब्जी उत्पादन, मिनी राइस मिल का संचालन, नर्सरी में पौधों की देखभाल भी शामिल है. शामिल। गोठाना में चल रही इन आर्थिक गतिविधियों से महिलाओं को नियमित आमदनी हो रही है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button