मध्य प्रदेशराज्य
Trending

कोलगढ़ी में जीर्णोद्धार कार्य के साथ स्थापित होगी भगवान बिरसा मुंडा और शबरी माता की प्रतिमा…..

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर कोल समाज को मान, सम्मान और स्वाभिमान दिया है। त्योंथर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपये से अधिक स्वीकृत किए गए हैं। कोलगढ़ी में भगवान बिरसा मुंडो और माता शबरी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और तामस नदी में घाट भी बनाया जाएगा। रीवा में कोल भवन बनेगा जहां कोल समाज के बच्चों को रहने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रीवा जिले के त्योंथर में विशाल कोल आदिवासी जनसभा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज 3 लाख से अधिक हितग्राहियों को भूमि अधिकार पत्र दिये गये हैं. उन्हें आवास अधिकार पत्र के साथ आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। 10 जून शनिवार का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र एक अरब 25 लाख से अधिक बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. लाडली उत्सव सभी ग्राम पंचायतों और हर शहरी जिले में आयोजित किया जाएगा जो महिलाओं के लिए स्वर्ण युग की शुरुआत की तरह है। किसानों को ब्याज माफी की राशि 13 जून को हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी की जाएगी। इस दिन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 2300 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए है। मैं उनके लिए जीऊंगा और उनके लिए मरूंगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी सम्मेलन में हितग्राहियों को भूमि अधिकार पत्र प्रदान किये. इससे पहले मुख्यमंत्री ने भूमि-पूजन कर कोलगढ़ी और त्योंथर उद्वहन सिंचाई परियोजना का जीर्णोद्धार किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर कन्याओं को सम्मानित किया। उन्होंने माता शबरी और भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की।

रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टंट्या भील और रानी कमलापति जैसे आदिवासी नायकों के स्मारक बनवाये हैं. अब उन्होंने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन कर पूरे क्षेत्र को बड़ा चंदा दिया है. आदिवासी भाइयों की सुध लेने वाला मुख्यमंत्री जैसा कोई नहीं है। त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कोलगढ़ी के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन किया और इसके जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौरा घाट के निर्माण व नीर गेहरी घाट पर पुल निर्माण तथा रायपुर सोनोरी में तहसील के निर्माण की मांग की. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि त्योंथर के लिए आज का दिन खुशियों से भरा ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार की कोल समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश कोयला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, विधायकगण, जनता एवं कोयला कंपनी के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button