
राष्ट्रपति श्री राधेश्याम विभार के नेतृत्व में उत्कल महासभा रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 20 जून को होने वाली भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने भगवान श्री जगन्नाथ को रथयात्रा में आमंत्रित करने के लिए उत्कल महासभा रायपुर का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर श्यामलाल कुलदीप, श्री लक्ष्मण बघेल, श्री राजू दुर्गा, श्री अजय नंद सहित उत्कल महासभा रायपुर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।