मध्य प्रदेशराज्य
Trending

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून को भोपाल एवं शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई चूक ना हो…

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून को भोपाल एवं शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम अनुशासित, व्यवस्थित और उत्साहवर्धक होने चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आवासीय कार्यालय समत्व भवन में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रदेश आगमन की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति मंत्री सुश्री मीना सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. शहडोल संभाग के कमिश्नर व कलेक्टर वर्चुअली जुड़े रहे.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर और इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन यहां रुकेगी। इसके बाद वे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बैठक की योजना पहले से बनायी जाये. कार्यक्रम से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए बेहतर तैयारी करें। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के संबंध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उसी दिन भोपाल से शहडोल जायेंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि शहडोल के निकट पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश और आदिवासी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए. शहडोल आयुक्त व कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button