मध्य प्रदेशराज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री चौहान का यही सपना महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त बनकर उभरीं….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में सशक्त और आत्मनिर्भर बनकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को समाज में सम्मान मिला। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना से गरीब अभिभावकों को बेटियों की शादी की चिंता से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना नर्सों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी और उन्हें और सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के जोंटाला में 41 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों, चारदीवारी और स्वागत द्वार के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण से बड़ा बदलाव आया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत और पुलिस में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाएं 1000 रुपये प्रति माह से अपनी कई जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि जून से प्रदेश की सवा लाख नर्सों के खातों में एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि जमा की जायेगी.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ बनायी एवं क्रियान्वित की गयी हैं, जिससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि हुई है बल्कि उनके जीवन स्तर में भी परिवर्तन आया है. . आज सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से किसान भाई साल भर फसल काटते हैं। उन्होंने कहा कि जोंटाला में भी सिंचाई के लिए नर्मदा नदी से पानी लाया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार किसान भाइयों से मूंग खरीदेगी। उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया बेहतर तरीके से की जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब माता-पिता के प्रतिभाशाली बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, इसके लिए राज्य सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईआईएम के छात्रों को पूरी फीस देती है. इसके साथ ही बुधनी में राज्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए मामा कोचिंग कोर्स भी संचालित होते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जोंटाला के विकास के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें। जोंटाला में सोशल हाल व व्यायामशाला का निर्माण कर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बसगहां में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के भी आदेश दिए।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button