मध्य प्रदेश
Trending

“गुजरात लौट रहे यात्रियों की बस एमपी में पलटी, इंदौर और मंदसौर में घातक हादसे”

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार तड़के सिमरोल घाट पर एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे 9 लोग घायल हो गए। घायलों को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल लाया गया, फिर उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों की हालत अब स्थिर है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4:40 बजे हुआ। तीन बसों का काफिला एक साथ चल रहा था, तभी ड्राइवर मोड़ को सही से नहीं पहचान पाया, जिसके कारण बस पलट गई। इस बस में गुजरात के गांधीनगर के यात्री सवार थे, जो कुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर जा रहे थे। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया गया।

इसी तरह, मंगलवार सुबह मंदसौर जिले के ग्राम कुरावन और हरिपुरा के बीच एक और हादसा हुआ। यहां प्रयागराज से गुजरात के वड़ोदरा लौट रहे यात्रियों की बस पलट गई। इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं और सभी को शामगढ़ व आसपास के अस्पतालों में इलाज मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे वड़ोदरा (गुज.) के यात्री सवार थे, जब यह दुर्घटना हुई। हादसा मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा और कुरावन के बीच हुआ। दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को सुबह की झपकी लगने के कारण या तेज गति के चलते वह बस नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर या रेलिंग से टकरा गई। घायलों को उपचार के लिए गरोठ, शामगढ़ और आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने का काम किया।

Related Articles

Back to top button