मध्य प्रदेशराज्य
Trending

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को गौरव यात्रा का उद्घाटन…..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस है। यह भारतीय साहस और स्वाभिमान का प्रतीक है। राज्य सरकार ने वीरांगना के संघर्ष और बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 22 से 27 जून तक 5 स्थानों से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी दुर्गावती ने वीरतापूर्वक अकबर की सेना का सामना किया और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वर्तमान पीढ़ी को अपने संघर्ष से अवगत कराने के लिए इन यात्राओं को बंद करने का निर्णय लिया गया। यात्रा बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंग्रामपुर (जबेरा-दमोह), शुरुआत कालिंजर किले और रानी दुर्गावती की जन्मस्थली धोहनी सीधी से होगी। पांचों यात्राएं 27 जून को शहडोल में समाप्त होंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत को सिकल सेल एनीमिया से मुक्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और मध्य प्रदेश में प्रतीकात्मक रूप से दस लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले एवं गांव वर्चुअल रूप से जुड़े रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिये समत्व भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। वन मंत्री श्री विजय शाह उपस्थित थे।

गौरव यात्राओं की मॉनिटरिंग राज्य स्तर से की जायेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पाँचों यात्राओं के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर सभाएँ होंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय निकाय लोगों और कार्यक्रमों के बीच कनेक्टिविटी के उपाय करेंगे। सभी यात्राएँ कार से शुरू होंगी। यात्रा मार्ग पर होने वाली सभाओं में रानी दुर्गावती की छवि पर मालाएं और पुष्पांजलि अर्पित की जाएंगी। इन यात्राओं का उद्देश्य लोगों को रानी दुर्गावती के संघर्ष और वीरता के बारे में जानकारी देना है। सभा स्थल पर वीरांगना के संबंध में वार्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, देशभक्ति गीत आदि होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. बेहतर व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को यात्रा एवं कार्यक्रमों का प्रमुख बनाया जाए तथा उन्हें जिम्मेदारी दी जाए। गौरव यात्रा के लिए आदिवासी विभाग नोडल विभाग होगा, जन अभियान परिषद के साथ संस्कृति विभाग और युवा आयोग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य स्तर से भी गौरव यात्राओं पर नजर रखी जाएगी।

बालाघाट से शहडोल तक गौरव यात्राओं का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 22 जून को बालाघाट से प्रारंभ होने वाली यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस यात्रा के प्रभारी होंगे। 22 जून को यात्रा रात्रि विश्राम बैहर में, 23 जून को यात्रा बिछिया होते हुए डिंडोरी में, 24 जून को अगला रात्रि विश्राम पुष्पराजगढ़ में, 25 जून को यात्रा अनूपपुर होते हुए जैतपुर पहुंचेगी। , जहां रात्रि विश्राम होगा। यात्रा का अंतिम पड़ाव 26 जून को शहडोल में होगा।

छिंदवाड़ा से शहडोल

दूसरे रूट पर यात्रा छिंदवाड़ा से शुरू होगी. उनके सांसद प्रभारी श्री दुर्गादास उइके होंगे। 22 जून को छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर यात्रा चौरई पहुंचेगी, 23 जून को सिवनी में रात्रि विश्राम के बाद केवलारी लखनादौन होते हुए मंडला में यात्रा विश्राम करेगी। यात्रा 24 जून को निवास के लिए रवाना होगी और शाहपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा 25 जून को उमरिया पहुंचेगी और रात्रि विश्राम पाली-मानपुर में करेगी। यात्रा का अंतिम पड़ाव 26 जून को शहडोल में होगा।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button