छत्तीसगढ़

वंदे भारत ट्रेन नए भारत के उत्साह और लहर का प्रतीक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मध्यप्रदेश निरंतर विकास की गाथाएं लिख रहा है। राज्य कृषि, उद्योग, गरीबों के लिए घर, हर घर नल से जलापूर्ति, गेहूं उत्पादन आदि कई क्षेत्रों में अग्रणी है। पहले बीमारू के नाम से जाना जाने वाला राज्य आज हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। हमें विकसित भारत में मध्यप्रदेश की भूमिका को और बढ़ाना है। नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का एक हिस्सा है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आधुनिक भारत में एक नई व्यवस्था, एक नई परंपरा आकार ले रही है। वंदे भारत ट्रेन नए भारत के उत्साह और लहर का प्रतीक है। यह भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन है, जिसका उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री इतने कम अंतराल में किसी रेलवे स्टेशन पर फिर से किसी कार्यक्रम में आया हो। मैं पहले रानी कमलापति स्टेशन के उद्घाटन के लिए आया था और आज मैं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में रानी कमलापति स्टेशन से वन्दे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्रेन के पहले डिब्बे में स्कूली बच्चों से बातचीत की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ड्राइविंग कैब के चालक दल के सदस्यों से भी बातचीत की। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक लघु फिल्म दिखाई गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी व बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें वोट बैंक तुष्टीकरण की नीति पर चलती थीं। हम देशवासियों की संतुष्टि पर ध्यान दे रहे हैं। पहले की सरकार एक ही परिवार को पहला परिवार मानती थी और गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों पर ध्यान नहीं देती थी। हमारी सरकार हर भारतीय परिवार के कल्याण और संतुष्टि के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे एक साधारण भारतीय परिवार की सवारी है। पुरानी सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थ के कारण रेलवे का आधुनिकीकरण नहीं किया। वर्ष 2014 तक नॉर्थ ईस्ट रेलवे से नहीं जुड़ा। हमारी सरकार आने के बाद हमने इसे रेलवे से जोड़ा और रेलवे का कायाकल्प किया। आज भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बेहतरीन नेटवर्क है। पहले यहां हजारों मानव रहित फाटक थे, जहां आए दिन हादसे होते रहते थे। आज पूरा ब्रॉडगेज मानवरहित, गेट फ्री है। हमने रेल यात्री सुविधा को मेड इन इंडिया आर्मर सिस्टम से लैस किया है। प्रौद्योगिकी का उपयोग कर शिकायतों का समाधान किया गया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमने “वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट” योजना से कारीगरों के कपड़े, कलाकृतियां, पेंटिंग, बर्तन आदि की बिक्री के लिए रेलवे स्टेशनों पर 600 से अधिक आउटलेट खोले हैं, जिसका लाभ आज लाखों लोगों द्वारा लिया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है, 6,000 रेलवे स्टेशनों में वाईफाई है और 900 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी का काम पूरा हो चुका है। वंदे भारत ट्रेनें पूरे भारत में सुपर हिट हो रही हैं और हर कोने से मांगें आ रही हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रेलवे के बजट में रिकॉर्ड वृद्धि की जा रही है। वर्ष 2014 से पहले मध्य प्रदेश का औसत रेल बजट 600 करोड़ रुपए हुआ करता था, जो अब बढ़कर 13000 करोड़ रुपए हो गया है। मध्य प्रदेश सहित देश के 11 राज्यों में रेलवे ट्रैक का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। विद्युतीकरण की गति 2014 से पहले 600 किमी प्रति वर्ष थी, अब यह बढ़कर 6000 किमी प्रति वर्ष हो गई है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button