मध्य प्रदेशराज्य
Trending

लाडली बहना योजना में साल भर की बहनों और ट्रैक्टर वाले परिवारों को भी शामिल किया…..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में समृद्धि लाना है। लाडली बहना योजना के तहत नर्सों को हर माह एक हजार रुपये से लेकर धीरे-धीरे तीन हजार रुपये तक की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. 15 अगस्त तक राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए एक लाख लोगों की भर्ती की जाएगी। उसके बाद अन्य 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात शनिवार को गुना जिले के राघौगढ़ में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा राज्य मंत्री एवं गुना प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में प्यारी बहनें शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की उपस्थिति में 134 करोड़ 12 लाख रूपये के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर माह की 10 तारीख को प्यारी बहनों के खाते में राशि जमा करती है। आने वाले 10वें दिन नर्सों के खाते में दोबारा राशि जमा कर दी जायेगी. सरकार हर साल नर्सों के खाते में 15 हजार रुपये की रकम जमा करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख को घोषणा की जाएगी कि अब 21 साल की बहनें भी लाडली बहना में शामिल होंगी. इसके साथ ही जिन बहनों के परिवार में ट्रैक्टर है, उन पर भी कृपा की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार राघौगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 2003 से पहले राघौगढ़ में सड़क, बिजली या पीने का पानी नहीं था. सड़कों की हालत भी बेहद खराब थी. 2003 के बाद हमने यहां काफी विकास कार्य किये हैं और हम विकास की गति को रुकने नहीं देंगे।

देश और प्रदेश में बेटियां हो रही हैं सशक्त – केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिये कार्य कर रही है ताकि नारी शक्ति अपनी प्रगति का रास्ता स्वयं तय कर सके। बेटियां अब देश और प्रदेश पर बोझ नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम और मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में किया गया कार्य देश में अनुकरणीय है।

श्री सिंधिया ने कहा कि 2003 से पहले राघौगढ़ क्षेत्र में अनेक समस्याएँ थीं, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता था। 2003 के बाद विकास के दरवाजे खुले और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

सांसद रोडमल नागर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो ऐतिहासिक कार्य किये हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है।

सरिता के परिवार को प्रति माह 13,000 रुपये मिलते हैं

राघौगढ़ निवासी सुश्री सरिता ने मंच पर आकर कहा कि वह स्व-सहायता समूह की सदस्य हैं और संयुक्त परिवार में रहती हैं। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपये की राशि मिल रही है। इस प्रकार परिवार को प्रति माह 13,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली और वे अपने बच्चों को शिक्षित करने में भी सक्षम हुए।

मुनाफ़े का हिस्सा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किये। लाडली बहना योजना, आवासीय भूमि अधिकार पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के 7 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये। प्यारी बहनों ने अपने द्वारा तैयार की गई बड़ी राखी बांधकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

लोकार्पण-भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख 40 करोड़ रुपये के कुल 6 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 43 लाख 86 करोड़ रुपये के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में 82 करोड़ 86 करोड़ रूपये के 59 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button